Bhartiya Shikshanshala

स्मृति को प्रभावित करने वाले कारक (factors affecting memory)

स्मृति को प्रभावित करने वाले कारक (factors affecting memory)

बच्चों की स्मृति को कई तत्व प्रभावित करते हैं जिनमें से निम्नलिखित मुख्य हैं-

1. शारीरिक स्वास्थ्य

बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य का प्रभाव उनकी स्मृति पर पड़ता है। जो बच्चे अस्वस्थ रहते हैं उनकी स्मृति कमजोर रहती है।

2. मानसिक स्वास्थ्य

मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति की स्मृति अच्छी होती है। जो बच्चे मानसिक बीमारी, भय, चिंता एवं अन्य मानसिक विकारों से ग्रस्त होते हैं उनकी स्मृति अच्छी नहीं होती है।

3. प्रेरणा

अभिप्रेरित व्यक्ति जल्दी सीखता है, सीखी बात को लम्बे समय तक धारण करता है और आवश्यकता पड़ने पर उसका शीघ्र पुनः स्मरण करता है।

4. अधिगम सामग्री का उपयोग करना

जब बालक के सामने अधिगम की व्यवस्थित और बोधगम्य सामग्री होती हैं तो उन्हें पाठ जल्दी स्मरण हो जाता है।

5. सीखने वाले की इच्छा शक्ति

यदि व्यक्ति की इच्छा- शक्ति प्रबल है तो वह किसी चीज को उतनी ही जल्दी सीखता व स्मरण करता है।

6. रुचि एवं ध्यान

रुचि एवं ध्यान आकृष्ट होने से व्यक्ति जल्दी सीखता है।

7. स्मरण विधि

स्मरण शक्ति पर इस बात का भी प्रभाव पड़ता है कि बालक स्मरण करने के लिए कौन सी विधि उपयोग कर रहा है। सरल एवं व्यवस्थित पाठ के लिए पूर्ण विधि एवं कठिन सामग्री के लिए आंशिक विधि का प्रयोग करते हैं।

8. अभ्यास एवं दोहराना

पाठ्‌यवस्तु को जितना अधिक अभ्यास एवं दोहराते हैं उतना ही हमारी स्मृति अधिक स्थिर या स्थायी होती है।

9. शिक्षण विधि

शिक्षक द्वारा अपनाई जाने वाली शिक्षण विधि का याद करने पर प्रभाव पड़ता है।

10. शिक्षक का व्यवहार

शिक्षक का प्रेम एवं स्नेहमय व्यवहार बालक को याद करने में अनुकूल प्रभाव डालता है।

11. आधुनिक तकनीक का प्रयोग

विभिन्न प्रकार की सामग्री का शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में प्रयोग किया जाना चाहिए जिससे छात्रों को पाठ को पढ़ने की प्रेरणा मिले। इससे छात्रों की एकाग्रता की क्षमता में भी सुधार होगा।

Exit mobile version