Bhartiya Shikshanshala

बैक्टीरिया से होने वाले रोगों के नाम (Names of diseases caused by bacteria)

बैक्टीरिया से होने वाले रोगों के नाम (Names of diseases caused by bacteria)

ऐसे कई Bacteria होते हैं जो हानिकारक भी होते हैं। यह मनुष्यों, जंतुओं तथा पौधों में कई तरह के रोग फैलाते हैं। यह रोगजनक बैक्टीरिया मनुष्य व जन्तुओं के शरीर में विषैले पदार्थ स्रावित करते हैं। इन विषैले पदार्थों को टॉक्सिन (toxin) कहते हैं। इसके कारण शरीर में विभिन्न रोगों के लक्षण दिखाई देते हैं किन्तु इनके साथ ही पोषक के शरीर में भी कुछ पदार्थ उत्पन्न हो जाते हैं जो एण्टी-टॉक्सिन (antitoxin) या एण्टीबॉडीज (antibodies) कहलाते हैं। ये बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं और उनके द्वारा उत्पन्न टॉक्सिन के प्रभाव को कम करते हैं।

मनुष्यों और जानवरों में बैक्टीरिया के कारण होने वाले रोग

रोग (Disease)बैक्टीरिया (Bacteria)
हैजा (Cholera)Vibrio cholera
अतिसार (डायरिया) (Diarrhoea)Bacillus coli
रोहिणी (Diphtheria)Corynebacterium diphtheriae
डिसेन्ट्री (Dysentery)Shigella dysenteriae
जठरान्त्र शोध (Gastroenteritis)Escherichia coli
सूजाक (गोनोरिया) (Gonorrhea)Neisseria gonorrhoeae
पीलिया (जाॅनडिस) (Jaundice)Leptospira icterohamorrhagiae
कुष्ठ रोग (लेप्रोसी) (Leprosy)Mycobacterium leprae
मेनिनजाइटिस (Meningitis)Neisseria meningitidis
महामारी (प्लेग) (Plague)Pasteurella pestis
निमोनिया (Pneumonia)Streptococcus pneumoniae
(Diplococcus pneumoniae)
आतशक (Syphilis)Treponema pallidum
टिटेनस (Tetanus)Clostridium tetani
यक्ष्मा, तपेदिक (Tuberculosis)Mycobacterium tuberculosis
टाइफॉइड (Typhoid)Salmonella typhi (Eberthella typhosa)
काली खांसी (Whooping cough)Bordetella pretussis
(=Haemophilus influenzae)
ब्लैक लैग रोग (Black Leg Disease) Clostridium chauvei
भेङ का एन्थ्रैक्स रोग (Anthrax) Bacillus anthracis

बैक्टीरिया द्वारा पौधों में होने वाला रोग

रोग (Disease)परपोषी पादप (Host Plants)जीवाणु (Bacteria)
दग्ध अंगमारीरोजेसी कुल, जैसे-सेबErwinia amylovora
चावल की अंगमारी (Blight of paddy)चावलXanthomonas oryzae
सेम की अंगमारी (Bean blight)Phaseolus sp.Xanthomonas Phase oliindicus
कैंकर (Citrus canker)नींबू, संतरा, इत्यादिPhytomonas citri
कोणीय पर्ण चित्ती (Angular leaf spot)कपासXanthomonas malvacearum
पर्ण चित्ती (Leaf spot)मिर्चXanthomonas vesicatoria
आलू की म्लानि (Potato wilt)आलूPseudomonas solanacearum
गेहूँ में टुन्डू अथवा विलगन (Tundu or bacterial rot)गेहूँCorynbacterium tritici
गन्ने में लालधारी (Red stripe of sugarcane)गन्नाPseudomonas ribritineans
Exit mobile version