Bhartiya Shikshanshala

One Word Ques/Ans on Respiratory system

Ans. कोशिकाद्रव्य में

Ans. वायवीय श्वसन में ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

Ans. कार्बन मोनोऑक्साइड भी, ऑक्सीजन की तरह haemoglobin से संयोग करती है तथा इसकी संयोजन-गति, ऑक्सीजन की गति से अधिक होती है।

Ans. श्वासनली की वक्ष गुहा में दो शाखाएँ होती है जिन्हें ब्रौंकाई कहते हैं।

Ans. इनका सिकुड़कर तथा फैलकर वक्ष गुहा के आयतन को बढ़ाकर तथा कम करके श्वासोच्छ्वास में सहायता करना।

Ans. उच्छ्वास की प्रमुख विशेषताएँ है-

  1. डायाफ्राम की रेडियल पेशियों में शिथिलन से इसका गुम्बद के समान हो जाना
  2. अन्तःइन्टरकॉस्टल पेशियों में आकुंचन
  3. वक्ष गुहा का आयतन कम होना
  4. फेफड़ों पर दाब पड़ने से इनमें भरी हुई वायु का बाहर निकलना।

Ansएपिग्लॉटिस घांटी द्वार (glotlis) पर लटकने वाला पतला सा पर्दा है जो भोजन निगलने के समय घांटी द्वार या श्वासनली के द्वार को ढ़क लेता है जिससे निगलते समय भोजन श्वासनली में न पहुँच पाये।

Exit mobile version