Site icon Bhartiya Shikshanshala

शहरी क्षेत्र में आजीविका | अभ्यास कार्य – कक्षा 6 NCERT

शहरी क्षेत्र में आजीविका | अभ्यास कार्य - कक्षा 6 NCERT

पाठ 9- शहरी क्षेत्र में आजीविका

- अभ्यास कार्य

1. नीचे लेबर चौक पर आने वाले मज़दूरों की ज़िंदगी का विवरण दिया गया है। इसे पढ़िए और आपस में चर्चा कीजिए कि लेबर चौक पर आने वाले मज़दूरों के जीवन की क्या स्थिति है?

लेबर चौक पर जो मज़दूर रहते हैं उनमें से ज्यादातर अपने रहने की स्थायी व्यवस्था नहीं कर पाते और इसलिए वे चौक के पास फुटपाथ पर सोते हैं या फिर पास के रात्रि विश्राम गृह (रैन बसेरा) में रहते हैं। इसे नगरनिगम चलाता है और इसमें छः रुपया एक बिस्तर का प्रतिदिन किराया देना पड़ता है। सामान की सुरक्षा का कोई इंतज़ाम न रहने के कारण वे वहाँ के चाय या पान-बीड़ी वालों की दुकानों को बैंक के रूप में इस्तेमाल करते हैं। उनके पास वे पैसा जमा करते हैं और उनसे उधार भी लेते हैं। वे अपने औज़ारों को रात में उनके पास हिफाजत के लिए छोड़ देते हैं। दुकानदार मज़दूरों के सामान की सुरक्षा के साथ ज़रूरत पड़ने पर उन्हें कर्ज भी देते हैं।

स्रोत – हिन्दू ऑन लाइन, अमन सेठी

उत्तर : लेबर चौक पर जो मजदूर रहते हैं उनके जीवन की स्थिति अच्छी नहीं है क्योंकि उनके पास ना ही कोई स्थाई नौकरी है और ना ही रहने या खाने पीने का कोई ठिकाना। उन्हें हर दिन पैसे कमाने के लिए बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और स्थाई व्यवस्था न होने के कारण उन्हें रहने और खाने पीने का इंतजाम करने में भी काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

2. निम्नलिखित तालिका को पूरा कीजिए और उनका काम किस तरह से अलग है इसका वर्णन कीजिए।

नाम काम की जगह आय काम की सुरक्षा सुविधाएँ स्वयं का काम या रोजगार
बच्चू मांझी 100 रूपये प्रतिदिन   
हरप्रीत और वंदना    स्वयं का काम
निर्मला  कोई सुरक्षा नहीं  
सुधाकम्पनी30,000 प्रतिमाह   

उत्तर :

नाम काम की जगह आय काम की सुरक्षा सुविधाएँ स्वयं का काम या रोजगार
बच्चू मांझीरिक्शावाला100 रूपये प्रतिदिनकोई सुरक्षा नहींकोई सुविधा नहींस्वयं का काम
हरप्रीत और वंदनाकपड़ों की बड़ी दुकान1 लाख प्रतिमाहकोई सुरक्षा नहींकोई सुविधा नहींस्वयं का काम
निर्मलाकम्पनी में दर्जी280 रूपये प्रतिदिनकोई सुरक्षा नहींकोई सुविधा नहींकम्पनी में काम
सुधाकम्पनी30,000 प्रतिमाहसुरक्षा हैकई सुविधा मिलती हैकम्पनी में काम

3. एक स्थायी और नियमित नौकरी अनियमित काम से किस तरह अलग है?

उत्तर: एक स्थाई और नियमित नौकरी अनियमित काम से निम्न तरीकों से अलग है

स्थायी और नियमित नौकरीअनियमित काम
इनकी नौकरी स्थाई होती है काम काम होने पर उन्हें निकाला नहीं जा सकता।इनके काम के कोई सुरक्षा नहीं नहीं होती है।
इनका काम तय होता है जिसकी हर महीने उन्हें तनख्वाह मिलती है।यह काम तय नहीं होता है। इनके प्रतिदिन की कमाई अलग अलग होती है।
उनकी तनख्वाह का एक भाग भविष्य निधि में सरकार के पास जमा होता है जो सेवानिवृत्त होने पर मिलता है।इन्हें ऐसा कुछ नहीं मिलता हैं
इन्हें इतवार और राष्ट्रीय त्योहारों की छुट्टियां मिलती हैं इसके साथ ही उन्हें वार्षिक छुट्टियों के रूप में भी कुछ दिन मिलते हैं।इन्हें कोई छुट्टी नहीं मिलती हैं
स्थाई कर्मचारियों को तथा उनके परिवार जनों को एक सीमा तक चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती हैं।इन्हें कोई मेडिकल सुविधा नहीं मिलती हैं।

4. सुधा को अपने वेतन के अलावा और कौन-से लाभ मिलते हैं?

उत्तर: सुधा को अपने वेतन के अलावा कई लाभ मिलते हैं जैसे

  • उनकी तनख्वाह का एक भाग भविष्य निधि में सरकार के पास जमा होता है कि पर ब्याज भी मिलता है। यह बचत उन्हें नौकरी से सेवानिवृत्त होने पर मिलती है।
  • इतवार और राष्ट्रीय त्योहार की छुट्टी मिलती है उसके साथ ही इन्हें वार्षिक छुट्टी के रूप में भी कुछ दिन मिलते हैं।
  • इनको तथा उनके परिवार को कंपनी एक सीमा तक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराती है।

5. नीचे दी गई तालिका में अपने परिचित बाज़ार की दुकानों या दफ़्तरों के नाम भरें कि वे किस प्रकार की चीजें या सेवाएँ मुहैया कराते हैं?

उत्तर : 

दुकानों या दफ़्तरों के नामचीज़ों/सेवाओं के प्रकार
जनरल स्टोरघर का खाने पीने का सामान
मेडिकल स्टोरदवाइयां मिलती हैं
कपड़ों की दुकानरेडीमेड कपड़े मिलते हैं
मिष्ठान भंडारमिठाइयाँ और नमकीन
डॉक्टर का क्लिनिकडॉक्टर मरीजों का इलाज करते हैं

Exit mobile version