1. जैव उर्वरक (Biofertilizer) के रूप में

एजोला नामक टेरिडोफाइटा के अन्दर उपस्थित ऐनाबिना ऐजोली (Anabaena azollae) नामक नीली हरी शैवाल स्वतन्त्र नाइट्रोजन का स्थिरीकरण करती है।

2. सजावट के लिए (Ornamental)

फर्न की विभिन्न जातियाँ घरों व बगीचों में सुन्दरता के लिये लगायी जाती हैं जैसे लाइकोपोडियम (ground pines) तथा सैलाजिनेला (spike mosses).

3. खाद्य पदार्थ के रूप में (As food)

टेरिडोफाइटा वर्ग के पौधे क्विलर्ट्स (आइसोइट्स – Isoetes) के घनकन्द (corms), मनुष्यों, पालतू व जंगली जन्तुओं द्वारा खाये जाते हैं।

4. जीवाश्म ईंधन (Fossil fuel)

टेरिडोफाइट्स जीवाश्म ईंधन के जमा होने में अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। आदि काल में विशाल हार्सटेल्स (giant horsetails), क्लब मौस, आदि दलदली वनस्पति का प्रमुख अंश थे।

5. जीव नाशक (Pesticide) के रूप में

लाइकोपोडियम (Lycopodium) की अनेक जातियाँ नाइट्रोजन युक्त रसायन (alkaloids) बनाती हैं जो विष का कार्य करता है।