अच्छी स्मृति वाले बालक की यह होती हैं विशेषताएँ

शीघ्र सीखना (Quick learning)- अच्छी स्मृति का बालक किसी बात को एक बार पढ़ कर या सुन कर याद कर लेता है।

उत्तम धारण शक्ति (Good Retention)- जब बालक किसी सीखी हुई बात को अधिक दिनों तक स्मरण रख पाता है तो उसकी स्मृति अधिक स्थायी होती है।

शीघ्र पुनः स्मरण (Quick Recall)- व्यक्ति जिस बात को सीखता है उसे आवश्यकता पड़ने पर तुरन्त प्रस्तुत कर देता है।

अनावश्यक बातों की विस्मृति (Forgetting Useless Things)- ऐसे व्यक्ति केवल आवश्यक तथ्यों को ही स्मृति में धारण रखता है।

उपयोगिता (Serviceableness)- वही स्मृति अच्छी होती है, जो अवसर आने पर उपयोगी सिद्ध होती है। यदि परीक्षा देते समय बालक की स्मृति।