बालक की स्मृति को प्रभावित करते हैं यह कारक

शारीरिक स्वास्थ्य - बच्चों के शारीरिक स्वास्थ्य का प्रभाव उनकी स्मृति पर पड़ता है। अस्वस्थ रहने वाले बच्चों की स्मृति कमजोर रहती है।

मानसिक स्वास्थ्य - बालक का मानसिक रूप से स्वस्थ होना उसकी अच्छी स्मृति के लिए आवशयक है।

प्रेरणा - अभिप्रेरित व्यक्ति जल्दी सीखता है, सीखी बात को लम्बे समय तक धारण करके रखता है और आवश्यकता पड़ने पर उसका शीघ्र स्मरण भी करता है।

अधिगम सामग्री का उपयोग करना - जब बालक के सामने अधिगम की व्यवस्थित और बोधगम्य सामग्री होती हैं तो उन्हें पाठ जल्दी स्मरण हो जाता है।

सीखने वाले की इच्छा शक्ति - यदि व्यक्ति की इच्छा- शक्ति प्रबल है तो वह किसी चीज को उतनी ही जल्दी सीखता व स्मरण करता है।

अभ्यास एवं दोहराना - पाठ्‌यवस्तु को जितना अधिक अभ्यास एवं दोहराते हैं उतना ही हमारी स्मृति अधिक स्थिर या स्थायी होती है।

शिक्षण विधि- शिक्षक द्वारा अपनाई जाने वाली शिक्षण विधि का याद करने पर प्रभाव पड़ता है।

शिक्षक का व्यवहार - शिक्षक का प्रेम एवं स्नेहमय व्यवहार बालक को याद करने में अनुकूल प्रभाव डालता है।