महिला क्रिकेट का 'महाकुंभ' शुरू

एशिया कप के बाद अब वर्ल्ड कप का रोमांच। भारत में 12 साल बाद हो रहा है वनडे वर्ल्ड कप।

भारत का पहला मुकाबला

भारतीय महिला टीम श्रीलंका के खिलाफ पहला मैच खेलेगी। लक्ष्य—47 साल बाद पहला आईसीसी खिताब।

कप्तान हरमनप्रीत कौर पर जिम्मेदारी

विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हरमनप्रीत कौर कर रही हैं टीम की अगुआई।

फॉर्म में टीम इंडिया

हाल ही में इंग्लैंड को हराया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत का सिलसिला शुरू किया।

स्मृति मंधाना का जलवा

उपकप्तान स्मृति मंधाना बेहतरीन फॉर्म में। इस साल 4 शतक और 115+ स्ट्राइक रेट।

अनुभव और युवा जोश

हरमनप्रीत, जेमिमा, ऋचा घोष, हरलीन देओल और प्रतिका रावल दे रहीं हैं बल्लेबाजी को मजबूती।

तेज और स्पिन आक्रमण मजबूत

रेणुका सिंह की वापसी, क्रांति गौड़ की विविधता। दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा पर स्पिन की जिम्मेदारी।

पिछली गलतियों से सबक

2017 वर्ल्ड कप और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में नजदीकी हार। अब दबाव से पार पाना होगा।

पिछली गलतियों से सबक

2017 वर्ल्ड कप और 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में नजदीकी हार। अब दबाव से पार पाना होगा।

श्रीलंका की उम्मीदें

कप्तान चमारी अटापट्टू और 20 वर्षीय ड्यूमी विहांगा पर टिकी निगाहें।

8 टीमें भिड़ेंगी खिताब के लिए

भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान मैदान में।