Endocrine system
जन्तुओं के शरीर का आन्तरिक पर्यावरण स्वायत्त तन्त्रिका तन्त्र (autonomic nervous system) तथा एण्डोक्राइन तन्त्रिका तन्त्र (endocrine nervous system) द्वारा साम्यावस्था में बना रहता है। एण्डोक्राइन तन्त्र जटिल संरचना वाले रासायनिक यौगिकों, हॉर्मोन्स (hormones), द्वारा रासायनिक समन्वय स्थापित रखता है।
यह मन्दगति सेवा (low speed service) की भाँति कार्य करता है और पाचन, उपापचय, उत्सर्जन, वृद्धि एवं जनन आदि क्रियाओं का नियन्त्रण करता है।
नीचे मानव में अंतः स्रावी तंत्र (Endocrine system) पर कुछ प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो आने वाली आपकी परीक्षाओं में आपकी सहायता करेंगे :
Ans. थॉमस एडीसन
Ans. थाइमस ग्रन्थि
Ans. अग्न्याशय में
Ans. एड्रीनेलिन
Ans. एड्रीनल मैड्यूला
Ans. एडीसन का रोग
Ans. पीनियल ग्रंथि
Ans. पैराथॉर्मोन
Ans. ऐसी स्थिति में नर व मादा में एक-दूसरे को प्रजनन के लिए आकर्षित करने में असमर्थ होंगे। इसके साथ ही किसी समूह द्वारा अपने समूह के सदस्य को पहचानने में भी यह असमर्थ होंगे और संकट के समय खतरे की सूचना आपमे दूसरे सदस्यों तक पहुँचाने में असमर्थ होंगे।
Ans. एस्ट्रोजन के प्रमुख कार्य निम्नलिखित हैं-
- यह स्त्रियों में गौण स्त्री-लैंगिक लक्षणों के विकास को प्रेरित करता हैं
- यह अण्डाशय व गर्भाशय में होने वाले चक्रीय परिवर्तन को नियन्त्रित करता है।
Ans. आयोडीन
Ans. एड्रिनल ग्रन्थियां एड्रिनेलिन का स्राव करती है। एड्रिनेलिन का मुख्य कार्य यह होता है कि यह आकस्मिक स्थिति से निपटने में उपापचयी सहारा प्रदान करती है।
Ans. अग्न्याशय के एक्सोक्राइन भाग की ग्रन्थिल कोशिकायें अग्न्याशय रस स्स्रावित करती हैं तथा एण्डोक्राइन भाग की कोशिकायें इन्सुलिन हार्मोन का स्त्राव करती हैं।