कीट कॉकरोच संसार के सभी भागों में पाया जाता हैं। यह ऐसे नम, गर्म व अँधेरे स्थानों में होते हैं जहाँ कार्बनिक पदार्थ होते हैं। इसलिए यह आमतौर पर रसोईघरों, होटलों, गुसलखानों, शौचालय तथा भूमिगत सीवरों व नालियों में पाए जाते हैं। यह रात्रिचर तथा सर्वाहारी प्राणी होते हैं। यह दिन में छिप जाते हैं और रात में खाने की तलाश में बाहर निकलते हैं।
Cockroach से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न नीचे दिए गए हैं: