Neural Control One-word ques/ans 

Neural Control One-word ques/ans 

Neural Control

मनुष्य व अन्य कशेरुकी जंतुओं में तंत्रिका तंत्र तंत्रिका कोशिकाओं या न्यूरॉन्स का बना होता है। न्यूरॉन्स की तंत्रिकाएं दूरसंचार तारों की तरह पूरे शरीर में जाल सी बिछी रहती है। तंत्रिका सूत्र एक तरफ से संवेदी अंगों द्वारा बाह्य तथा आंतरिक वातावरण से जुड़े रहते हैं और उनसे उद्दीपन इकट्ठा करते है वहीं दूसरी तरफ से यह अन्य तंत्रिका कोशिकाओं से जुड़े रहते हैं जिनके एक्सॉन कार्यकर अंगों से जुड़े रहते हैं।

नीचे मानव में तांत्रिकीय नियंत्रण (Neural Control) पर कुछ प्रश्न उत्तर दिए गए हैं जो आने वाली आपकी परीक्षाओं में आपकी सहायता करेंगे :

Ans. बाह्य कर्ण, मध्य कर्ण व आन्तरिक कर्ण

Ans. मैलियस, इनकस तथा स्टेप्स (Malleus, Incus and Stapes)

 

Ans. नार-एपिनेफ्रीन, ऐसिटाइलकोलीन

Ans. संवेदी तन्त्रिकाएँ सूचनाओं को संवेदी अंगों से मस्तिष्क तक ले जाती हैं जबकि मोटर तन्त्रिकाएँ सूचनाएँ मस्तिष्क से कार्यकारी अंगों (पेशी एवं ग्रन्थि) तक ले जाने का कार्य करती हैं। 

 

Ans. यह ध्वनि तरंगों को कर्णपटह से अन्तःकर्ण तक पहुँचाने का काम करता है। 

Ans. जब एक तन्त्रिका कोशिका के ऐक्सॉन के टीलोडेन्ड्रिया द्वारा दूसरी तन्त्रिका कोशिका के डेन्ड्राइट्स के सिरे जुड़े होते हैं तो उस वाले स्थान को सिनैप्स कहते हैं। 

Ans. ऐक्सॉन न्यूरॉन के साइटॉन से निकलने वाले सबसे अधिक लम्बे व बेलनाकार प्रवर्ध होते हैं।

Ans. एसिटिलकोलीन एक रासायनिक तन्त्रिका संचारी (neuro-transmitter) हार्मोन होता है। यह सिनैप्स पर सिनैप्टिक वैसिकिल्स से मुक्त होता है और तन्त्रिका आवेग के प्रसारण के लिए आवश्यक है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top