MCQ on NCERT Class 6 Chapter 5 – पदार्थ का पृथक्करण

NCERT Class 6 Chapter 5 – पदार्थ का पृथक्करण New Syllabus 

NCERT Class 6 के नए पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यार्थियों के लिए यहाँ बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए हैं। इन बहुविकल्पीय प्रश्नों के आधार पर पाठ को और अच्छी तरह से याद कर सकते हैं।

Chapter 5 – पदार्थ का पृथक्करण

  • पदार्थ के किसी मिश्रण से एक पदार्थ को अलग करने की प्रक्रिया पृथक्करण कहलाती है। पृथक्करण की कई विधियां होती हैं जैसे हस्त चयन, निष्पावन, चालन, अवसादन, निस्तारण तथा निसंदन आदि। 
  • अनाज से भूसा तथा पत्थरों को जिस विधि द्वारा अलग किया जाता है उसे हस्त चयन कहते हैं वही अनाज के भारी बीजों से हल्के भूसे को निष्पावन विधि द्वारा पृथक किया जाता है। 
  • किसी मिश्रण के कणों की आमाप में अंतर होता है जिसके कारण इसमें से पदार्थ को पृथक करने के लिए चालन या निस्यंदन प्रक्रियाओं का प्रयोग किया जाता है।
  • निस्तारण विधि द्वारा जल को मिश्रण से तब अलग किया जाता है जब जल में घुले रेत के कण तली में बैठ जाते हैं।
  • द्रव तथा उसमें उपस्थित अविलेय पदार्थ के अवयवों को अलग करने के लिए जिस विधि का प्रयोग किया जाता है उसे निस्यंदन कहते हैं। 
  • जल में घुले हुए ठोस पदार्थ को अलग करने के लिए जिस प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है उसे वाष्पन कहते हैं।
  • जब किसी बिलियन में कोई पदार्थ और अधिक ना भूल सके तो वह उसे पदार्थ का संतृप्त विलियन होता है। 
  • किस पदार्थ के विलयन को गर्म करने पर उसमें और अधिक पदार्थ घोला जा सकता है।

MCQ on NCERT Class 6 Solution Chapter 5 – पदार्थ का पृथक्करण

Question on Chapter 5 - पदार्थ का पृथक्करण

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top