ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका | अभ्यास कार्य – कक्षा 6 NCERT

पाठ 8- ग्रामीण क्षेत्र में आजीविका

- अभ्यास कार्य

1. आपने संभवतः इस बात पर ध्यान दिया होगा कि कलपट्टु गाँव के लोग खेती के अलावा और भी कई काम करते हैं। उनमें से पाँच कामों की सूची बनाइए।

उत्तर : कलपट्टु गाँव के लोग खेती के अलावा और भी कई काम करते हैं जिनमें से पांच कामों के नाम इस प्रकार हैं:

  • टोकरी, बर्तन, घड़े, बैलगाड़ी आदि बनाना।
  • नर्स, शिक्षक, धोबी, नाई आदि के रूप में अपनी सेवायें देना।
    बाजार में चाय, सब्जी, कपड़े,
  • खाद आदि की दुकान लगाना।
    कपड़े धोना।
  • शहर जाकर मकान बनाना और लॉरी चलाने का काम।

2. कलपट्टु में विभिन्न तरह के लोग खेती पर निर्भर हैं। उनकी एक सूची बनाइए। उनमें से सबसे गरीब कौन है और क्यों?

उत्तर : कलपट्टु में रामलिंगम जैसे अमीर जमींदार जिसके पास बीस एकड़ जमीन हैं, शेखर जैसे किसान जिसके पास दो एकड़ जमीन है, और तुलसी जैसे मजदूर किसान जो दूसरे के खेतों में काम करके अपना गुजारा करते हैं, यह सभी लोग अपने जीवनयापन के लिए खेती पर निर्भर है। इनमें से सबसे गरीब तुलसी जैसे मजदूर किसान होते हैं जिनके पास अपनी खुद की कोई जमीन नहीं होती है वे कमाई के लिए दूसरे के खेतों में काम करते हैं।

3. कल्पना कीजिए कि आप एक मछली बेचने वाले परिवार की सदस्य हैं। आपका परिवार यह चर्चा कर रहा है कि इंजन के लिए बैंक से उधार लें कि न लें। आप क्या कहेंगी?

उत्तर: मैं यह कहूँगी कि हमें इंजन के लिए बैंक से उधार लेना चाहिए क्योंकि इंजन लगे कैटामरैन से हम समुद्र में दूर तक जाकर मछली पकड़ सकते हैं। ऐसे हमारी आय भी अधिक होगी और हम बैंक का कर्ज भी जल्दी चुका देंगे।

4. तुलसी जैसे गरीब ग्रामीण मज़दूरों के पास अक्सर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य की सुविधाओं एवं अन्य साधनों का अभाव होता है। आपने इस किताब की पहली इकाई में असमानता के बारे में पढ़ा। तुलसी और रामलिंगम के बीच का अंतर एक तरह की असमानता ही है। क्या यह एक उचित स्थिति है? आपके विचार में इसके लिए क्या किया जा सकता है? कक्षा में चर्चा कीजिए।

उत्तर: नहीं यह उचित नहीं हैं। सरकार को इनके लिए अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाओं तथा ने साधनों की उचित सुविधा उपलब्ध करनी चाहिए ताकि वह भी अपना और बच्चों का जीवन सुधार सकें। सरकार को ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के साधन उपलब्ध करने चाहिए जिससे वह सिर्फ खेत की मजदूरी पर ही निर्भर न रहे और अपनी जीविका बढ़ने के लिए और भी जगह काम कर सकें जहाँ उन्हें उनके काम का उचित दाम मिले।

5. आपके अनुसार सरकार शेखर जैसे किसानों को कर से मुक्ति दिलाने में कैसे मदद कर सकती है? चर्चा कीजिए।

उत्तर : शेखर जैसे किसानों को अपने खेतों के लिए बीज, खाद और कीटनाशक दवाओं की आवश्यकता होती हैं जिसे उन्हें अपने गांव के व्यापारी से उधार पर लेते हैं। इस उधार को चुकाने के लिए उन्हें कम दाम पर अपना अनाज व्यापारी को बेचना पड़ता हैं। इसे ख़तम करने के लिए सरकार को गाँवों में सरकारी बीज और खाद की दुकानें खुलवानी चाहिए। जहाँ से किसान कम दाम पर सभी सामान खरीद सकते हैं और उनपर कर्ज भी नहीं होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top