B.Ed. Sem 3-आयु मानक किसे कहते हैं? (What is Age Norms?)

B.Ed. Sem 3- Unit 2 notes

B. Ed. के द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम के तृतीय सेमेस्टर के विषय शिक्षा में मापन तथा मूल्यांकन (Measurement and Evaluation in Education) के सभी Unit के कुछ महत्वपुर्ण प्रश्नों का वर्णन यहाँ किया गया है। 
B.Ed. Sem 3-आयु मानक किसे कहते हैं? (What is Age Norms?)

आयु मानक किसे कहते हैं? (What is Age Norms?)

आयु मानक से तात्पर्य किसी विशिष्ट आयु समूह के औसत निष्पादन से होता है। यदि हम 11 वर्ष वाली कुछ बालिकाओं का प्रतिनिधित्व नमूना (Sample) लेकर उनकी लम्बाई नापें और इन मापों का औसत निकालें तो वह औसत लम्बाई 11 वर्ष की बालिकाओं के लिए मानक लम्बाई निर्धारित करती है। इसी तरह 6, 7, 8, 9, 10 और 12 वर्ष की आयु की बालिकाओं की औसत लम्बाई भी ज्ञात की जा सकती है। बालिकाओं की औसत लम्बाई या मानक निर्धारित कर लेने के पश्चात् किसी भी बालिका के विषय में विवेचना की जा सकती है। 
इसी तरह मानसिक योग्यता का मानक “मानसिक आयु” भी ज्ञात की जा सकती है, जहाँ आयु के फलस्वरूप परिवर्तन दिखाई देने की सम्भावना हो, वहाँ आयु मानक निर्धारित किये जाते हैं। 

लगभग सभी बुद्धि परीक्षणों में आयु मानकों को “मानसिक आयु” के रूप में तथा उपलब्धि परीक्षणों में “शैक्षणिक आयु” के रूप में प्रस्तुत किया जाता है।

B.Ed. पाठ्यक्रम के अन्य विषयों के नोट्स पढ़ने के लिए और साइकोलॉजी प्रैक्टिकल के नोट्स और pdf के लिए नीचे दिए गए लेखों को पढ़ें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top