पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन पर बहुविकल्पीय प्रश्न |in Hindi

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन पर बहुविकल्पीय प्रश्न |in Hindi

आवृतबीजी पौधों में लैंगिक प्रजनन की क्रिया पुष्पों द्वारा होती है। यह क्रिया परागकण (pollen grain) के केन्द्रक से बने नर युग्मक (male gamete) व बीजाण्ड में स्थित अण्डकोशा (egg cell) के मिलने से होती है। आवृतबीजी पौधों में बीजाण्ड (ovule), अण्डाशय (ovary) के अन्दर स्थित रहते हैं, इसलिए परागकण इनके सीधे सम्पर्क में नहीं आ सकते हैं। अतः परागकण, परागकोश से स्वतन्त्र होने पर परागण (pollination) की से क्रिया द्वारा अण्डप के वर्तिकाग्र (stigma) पर पहुँचने के पश्चात् अपना अंकुरण प्रारम्भ करते हैं।

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन से संबंधित कुछ बहुविकल्पीय प्रश्न नीचे दिए गए हैं: 

पुष्पी पादपों में लैंगिक प्रजनन पर बहुविकल्पीय प्रश्न


Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top