गोखले बिल की प्रमुख सिफारिशें (Various Recommendation of Gokhle Bill)

B.Ed. Sem 4- Unit 1 notes

B. Ed. के द्वि-वर्षीय पाठ्यक्रम के चतुर्थ सेमेस्टर के विषय समकालीन भारत एवं शिक्षा (Contemporary India and Education) के सभी Unit के कुछ महत्वपुर्ण प्रश्नों का वर्णन यहाँ किया गया है। 

गोखले बिल की प्रमुख सिफारिशें (Various Recommendation of Bill)

गोखले बिल अनिवार्य एवं निःशुल्क प्राथमिक शिक्षा से सम्बन्धित था और इस बिल के लिए कई सिफारिशें दी गई थी। यह प्रमुख सिफारिशें निम्नवत् हैं-
(1) गोखले बिल के अनुसार शिक्षा सभी के लिए अनिवार्य थी। इसके अनुसार अनिवार्य शिक्षा की यह योजना उन क्षेत्रों में लागू की जानी चाहिए जहाँ बालकों का एक निश्चित प्रतिशत प्राथमिक शिक्षा प्राप्त कर रहा है। प्रतिशत को निर्धारित करने का अधिकार गवर्नर जनरल की परिषद को होगा।
 
(2) यदि सरकार स्वयं अनिवार्य शिक्षा के सिद्धान्त को लागू नहीं कर सकती तो इस उत्तरदायित्व को स्थानीय संस्थाओं के हाथों में छोड़ देना चाहिए।
 
(3) शीघ्रता में स्थानीय संस्थायें कोई गलत कदम न उठायें, अतः अनिवार्य शिक्षा के सिद्धान्त को लागू करने के पूर्व वे प्रान्तीय सरकार की अनुमति ले लें।
 
(4) जहाँ पर यह सिद्धान्त लागू किया जाय वहाँ के 6 से 10 वर्ष तक के बालकों को प्राथमिक स्कूलों में भेजना अनिवार्य कर दिया जाय। जो अभिभावक इस नियम का उल्लंघन करें उन्हें दण्डित किया जाय।
(5) गोखले बिल के अनुसार पहले यह योजना बालकों पर लागू की जाय और बाद में इसे क्रमशः बालिकाओं पर लागू किया जाए।
 
(6) अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा का खर्च स्थानीय संस्थाओं और प्रांतीय सरकार द्वारा 1:2 के अनुपात में वहन किया जाना चाहिए।
 
(7) स्थानीय संस्थाओं को अनिवार्य प्राथमिक शिक्षा के व्यय के लिए शिक्षा कर लगाने का अधिकार दिया जाय।
 
(8) गोखले बिल के अनुसार यदि किसी विद्यार्थी के अभिभावक की मासिक आय 10 रुपये से कम हो तो उस विद्यार्थी से शिक्षा शुल्क न लिया जाय।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top